जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों ने टॉप हिज्बुल कमांडर सबज़ार भट्ट को मार गिराया है. आतंकियों ने शुक्रवार रात सेना के एक गश्ती दल पर हमला किया था, जिसके बाद सेना ने इलाके में घेरा बंदी कर रखी थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के किसी भी जवान को कोई नुकसान की खबर नहीं हैं. बुरहान वानी की मौत के बाद वह हिज्बुल की ओर से अहम जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा था.