लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी से रामपुर सांसद आजम खान जब बोले तो हंगामा हो गया. आजम खान ने अपनी बात की शुरुआत एक शेर से की, जिसमें उन्होंने कहा- तू इधर-उधर की ना बात कर. जिस वक्त आजम बोल रहे थे तब स्पीकर की कुर्सी पर भाजपा सांसद रमा देवी बैठी थीं. बस इसके बाद आजम खान के बयान पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से हंगामा शुरू हो गया. इस वीडियो में देखिए आजम खान ने ऐसा क्या कहा कि संसद में बवाल मच गया?