मामले में ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट ने नया हलफनामा दिया. हलफनामे में बोर्ड ने कहा है कि वो देश के सभी क़ाज़ी आउट इमामों को एडवाइजरी जारी करेंगे कि शादी/निकाह के वक़्त वो लड़का-लड़की से कहेंगे कि वो तीन तलाक़ का इस्तेमाल नहीं करेंगे. निकाहनामे में लड़की के कहने पर ये शर्त शामिल करवाने का ऑप्शन हो की उसको तीन तलाक़ नहीं दिया जा सकता. सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के माध्यम से लोगों को तीन तलाक़ के इस्तेमाल को रोकने के लिए जानकारी पहुंचाएंगे.