त्रिपुरा में बस कुछ ही पलों का इंतजार है और वहां भी बीजेपी सरकार की ताजपोशी हो जाएगी. अगरतला में बिप्लब सरकार के शपथग्रहण के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री के रूप में राज्य के बीजेपी अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब शपथ लेंगे, जबकि डिप्टी सीएम पद के लिए बीजेपी नेता जिष्णु देब बर्मन शपथ लेंगे. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक सीएम, डिप्टी सीएम समेत कुल 9 मंत्री शपथ लेंगे. इस शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. अगरतला के असम राइफल्स ग्राउंड में होने वाले शपथ ग्रहण में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे. कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस समारोह में शामिल हो रहे हैं.