स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक शख्स ने अपना ट्रक भीड़ पर चढ़ा दिया. यह घटना भारतीय दूतावास से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि इस हमले के मुख्य संदिग्ध को पकड़ लिया गया है.स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया में कहा कि सारे संकेत बताते हैं कि यह एक आतंकी हमला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टॉकहोम में हुए हमले की निंदा की है.