टीवी एक्टर समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है. उन्होंने मुंबई में आत्महत्या की है. समीर शर्मा क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल में काम कर चुके हैं. 44 वर्षीय समीर शर्मा ने बुधवार रात को मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी पर लगा ली. मलाड पुलिस के मुताबिक, समीर ने इसी साल फरवरी में अपार्टमेंट किराए पर लिया था. रात की ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने समीर शर्मा के शव को लटकता हुआ देखा था. देखिए वीडियो.
Actor Sameer Sharma, who plays Shaurya Maheshwari in Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke died by suicide at his residence in Malad, Mumbai. The 44-year- old actor was found hanging at his rented home in Malad on Wednesday. The body had started to decompose when the cops reached his flat.