जम्मू कश्मीर में सोमवार को अचानक जम्मू की तवी नदी का जल स्तर बढ़ गया जिसके कारण 2 लोग निर्माणाधीन पुल पर फंस गए. दोनों लोगों को वायु सेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए बचाया. दोनों लोग निर्माणाधीन पुल के एक पिलर पर फंस गए थे. नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ. जानकारी मिलते ही वायु सेना दोनों को रेस्क्यू करने पहुंच गई. हेलिकॉप्टर के जरिए एक ऑफिसर रस्सी के सहारे पुल पर उतरकर दोनों फंसे लोगों को काफी मशक्कत से बचाया. देखें वीडियो.
Two persons have been rescued after they got stuck near a bridge in Jammu after a sudden increase in the water level of Tawi river. Watch the LIVE rescue operation here.