दो बेटों ने अपने ही पिता से खूनी बदला लिया. एक बेटे ने अपने पिता को 29 बार चाकू मारे, तो दूसरे बेटे ने पिता के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. किसी ने प्यार के लिए तो किसी ने पैसों के लिए. एक घटना उत्तर प्रदेश की है तो दूसरी केरल की.