महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी के अजित पवार ने मिलकर सरकार बना ली है. बाजेपी पर पलटवार करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना जो करती है, वो दिन के उजाले में करती है. हम लोगों को जोड़ने की कोशिश करते हैं और वो लोग तोड़ने की कोशिश करते हैं. ये जो खेल चल रहा है, वो पूरा देश देख रहा है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को ना तो मित्र चाहिए और ना ही विपक्ष. इन लोगों ने हरियाणा और बिहार में भी यही किया था. आज जो हुआ है वो छत्रपति शिवजी महाराज पर सर्जिकल स्ट्राइक है.
Shiv Sena chief at the NCP-Shiv Sena joint press conference said, This is a surgical strike on Maharashtra. We will remain together and see what happens next. Uddhav Thackeray affirmed that they will form the government as they have the numbers. Earlier in the day, BJP leader Devendra Fadnavis and Ajit Pawar were sworn in as the chief minister and deputy chief minister respectively, in the presence of Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhawan. This comes after Congress, NCP and Shiv Sena had seemingly reached an agreement on Friday.