मथुरा कांड पर उमा भारती ने शिवपाल यादव पर आरोप लगाया है. उमा ने कहा कि ये जयगुरुदेव की संपत्ति पर कब्जे की लड़ाई का नतीजा है. इसक साथ ही केंद्रीय मंत्री ने रामवृक्ष दास को बड़े नेता का सियासी मोहरा बताया. साथ ही कहा कि किसी का राज छिपाने के लिए मारा गया रामृवक्ष यादव.