पहले जम्मू के कठुआ और उसके बाद उत्तर प्रदेश के एटा में नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार के मामलों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. लेकिन अब जल्दी ही नाबालिग बच्चियों से बलात्कार करने वाले लोगों के गले में फांसी का फंदा होगा. उम्मीद है कि शनिवार को कैबिनेट की बैठक में 'प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस' यानी पॉक्सो एक्ट में संशोधन को मंजूरी मिल जाएगी, जिसके बाद 12 साल से कम की बच्चियों के बलात्कार के दोषी लोगों को मौत की सजा दिए जाने का रास्ता साफ हो जाएगा. अन्य खबरों के लिए देखिए पूरा वीडियो.