केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आजतक से खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने दिल्ली चुनाव समेत कई मुद्दों पर खुलकर सरकार और अपनी पार्टी का पक्ष रखा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आजतक से खास बातचीत में JNU में दीपिका पादुकोण के जाने के बाद सोशल मीडिया पर चले बॉयकाट छपाक कैंपेन पर भी अपनी राय रखी, देखिए आजतक संवाददाता हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट.
Union Minister Prakash Javadekar spoke to the Aajtak. Javedakar talked about the strategy of Delhi Assembly elections. Union minister also discussed the JNU protest and the visit of Deepika Padukone to support the protest.