किताबों की बातें में हम बात कर रहे हैं एक ऐसी किताब के बारे में जिसके प्रकाशन के बाद दो बड़ी पार्टियां आमने सामने आ गईं. ये पार्टियां थीं JDU और RJD. साथ ही इस किताब में उस वाकिया का भी वर्णन है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक हींग बेचने वाले के कारण उनकी किस्मत ने करवट ली और वो गांव से पटना पहुंच गए. क्या लालू नेता बनना चाहते थे? अगर इसका जवाब नहीं में है तो फिर वो क्या बनना चाहते थे और कैसे उनका जीवन बदला और वो नेता बन गए... जानने के लिए देखिए यह वीडियो.