आंधी-तूफान ने एक बार फिर भीषण कहर बरपाया है. कुदरत के कहर में देश के तीन सूबों में तीस से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. ये मौतें उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में हुई है. यूपी में 9 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार और झारखंड में 12 लोगों की मौत हुई है. यूपी के उन्नाव में आकाशीय बिजली गिरने से सबसे ज्यादा पांच लोगों की मौत हुई तो रायबरेली और कानपुर में दो-दो लोगों की जान चली गई. बिहार के औरंगाबाद में भी आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है जबकि कटिहार में पेड़ गिरने से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई.