उन्नाव की रहने वाली 18 वर्षीय एक युवती ने बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर और उनके भाइयों पर पिछले साल गैंगरेप का आरोप लगाया था. आजतक के खास शो 'दंगल' में आरोपी विधायक से संपर्क किया गया सेंगर ने फोन पर कहा कि 'ये जो बच्ची कह रही है वो किसी के बहकावे में आकर कर रही है. ये मेरे राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश है.' देखें- ये पूरा वीडियो.