उन्नाव गैंगरेप केस(Unnao gang rape case) में दिल्ली(Delhi) की तीस हजारी कोर्ट(Tis Hazari court) ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर(Kuldeep singh Sengar) को दोषी ठहराया है. सजा पर बहस 19 दिसंबर को होगी. तीस हजारी कोर्ट ने जांच एजेंसी सीबीआई को भी फटकारा लगाई है. कोर्ट ने कहा कि गैंगरेप वाले केस में सीबीआई ने एक साल चार्जशीट दाखिल करने में क्यों लगाया? इस वीडियो में देखें कोर्ट में क्या हुआ.
Expelled BJP leader Kuldeep Singh Sengar has been found guilty of rape and intimidation of minor in the case of kidnapping and rape of a woman in Unnao in 2017. The Tis Hazari Court has said that the quantum of punishment will be pronounced on December 19. Watch the video for more detailed information.