जब पूरा देश हैदराबाद की बेटी के साथ हुई दरिंदगी पर गम और गुस्से में था, उसी वक्त यूपी के उन्नाव से आई है एक दिलदहलाने वाली खबर. गरुवार को सुबह-सुबह पांच दरिंदों ने 20 साल की एक लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश की. लड़की नब्बे फीसदी जल चुकी है और गंभीर हालत में एयर लिफ्ट कर इलाज के लिए दिल्ली लाई गई है. इस लड़की की दुखभरी कहानी इतनी ही नहीं है. जिन पांच लड़कों ने उसे जिंदा जलाने की कोशिश की उनमें से दो लड़के उसके गैंग रेप के आरोपी भी हैं. देखें उन्नाव रेप कांड की दिल दहलाने वाली कहानी.
A 20-year-old woman, who survived a brutal rape some time ago, was on Thursday set ablaze in Unnao, Uttar Pradesh by a group of men. The five men, who had raped her in March this year, are suspected to be behind the latest attempt to kill her. In this video know.