दिल्ली के एम्स में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता का स्वास्थ अब स्थिर बताया जा रहा है. पीड़िता को आईसीयू से निकाल कर जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. कोर्ट में सुनवाई के लिए जाते वक्त कार हादसे में वह जख्मी हो गई थीं. पीड़िता के वकील भी गंभीर रूप से घायल हैं जिनका एम्स में ही इलाज चल रहा है. देखिए ये वीडियो.
Unnao rape survivor is now out of danger. She has been shifted to general ward from ICU at AIIMS, New Delhi. The Unnao rape survivor met with a deadly accident on July 28, when the car in which she was travelling, collided with a truck while she was on her way from Unnao to Rae Bareli. Watch video.