उन्नाव के बांगरमऊ में किसी की मां को एड्स हो गया, किसी के दस साल के बच्चे को तो किसी 60 साल के बुजुर्ग को एड्स हो गया. एक-एक करके जब 46 लोगों को एड्स जैसी जानलेवा बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया, तब जागा प्रशासन. हड़कंप के बाद जांच दस्ता भेजा गया. देखें ये पूरा वीडियो.