यूपी विधानसभा में शुक्रवार को देर रात जांच में मिले पाउडर के बारे में यूपी एटीएस ने बयान जारी किया है और विस्फोटक नहीं होने की बात कही है. यूपी एटीएस के बयान के मुताबिक ये मैग्नेशियम सल्फेट है. ये पान मसाला के कई पैकेटे के साथ विधानसभा में मिला है. पुलिस के बयान के मुताबिक इसका इस्तेमाल नमी सोखने के तौर पर कई उत्पादों में होता है. हालांकि अब भी इसकी जांच कराई जा सकती है.