यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होते ही नकल माफियाओं के कारनामे भी बढ़ते जा रहे हैं...नकल की कुछ हैरान करने वाली तस्वीरें दिखीं मथुरा के राया इलाके में बने राधा मोहन जी उच्च माध्यमिक विद्यालय में. नकल माफियाओं ने परीक्षार्थियों के पास जमकर नकल की पर्चीयां पहुंचाई.
तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए जमकर लाठियां भांजी...स्कूल में खुलेआम नकल चल रही थी...लेकिन मीडिया को देखते ही स्कूल का मेनगेट बंद करा दिया गया..बताया जाता है कि हाइस्कूल के लिए 5000 रुपए और इंटर के लिए प्रति छात्र 10000 रूपए का सौदा किया जाता है.