उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में छेड़खानी का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. मामला चांदपुर गांव का है जहां छेड़छाड़ के आरोपी लड़के की लड़की के घरवालों ने पिटाई कर दी. जिससे भड़के आरोपी पक्ष ने विरोध करनेवाले परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी. गाड़ी से कुचल जाने के चलते परिवार की दो महिलाओं की मौेके पर ही मौत हो गई. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव है.
Two women in Bulandshahr district of Uttar Pradesh, were crushed to death under the wheels of a car being allegedly driven by a man who they rebuked for passing lewd comments on a member of their family. UP police has registered the case under sections for molestation and attempt to murder. For more details about the incident, watch this video.