केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का फैसला 18 मार्च, शाम पांच बजे बीजेपी विधायकों की बैठक में होगा. पार्टी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय शहरी विकास एवं सूचना प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश व प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी बैठक में शामिल रहेंगे.