योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल ली है. पांच कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास की नेम प्लेट भी बदल गई है. हालांकि योगी अभी तक सरकारी आवास में शिफ्ट नहीं हुए हैं. क्योंकि अभी यहां पूजा-पाठ होगा. जिसके लिए गोरखपुर से पुजारी आ रहे हैं. साथ ही आवास का शुद्धिकरण किया जाएगा.
दिलचस्प बता ये कि पहले नेम प्लेट पर योगी आदित्यनाथ लिखा गया था लेकिन बाद में उसे बदलकर आदित्यनाथ योगी लिखा गया. बताया जा रहा है कि इस सरकारी आवास के अंदर एक मंदिर भी बनाया जाएगा. अभी वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं.