अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या में मंदिर था और रहेगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर को सिर्फ भव्यता देने की बात है वो भी जल्दी होगी. यूपी के सीएम ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार संवैधानिक दायरे में रहकर तमाम विकल्पों पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास अयोध्या की पहचान को वापस दिलाने की है.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath said on Diwali that Ayodhya will get a statue of Lord Ram which will become a part of its
identity. There will be a statue of Lord Ram here that would be a tourist attraction. The temple was here and will be here but whatever
happens will be within the parameters of the Constitution, said Yogi Adityanath.