गोरखपुर के दौरे पर गए सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किए दर्शन...सुबह-सुबह की पूजा अर्चना. गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में पहुंचे सीएम योगी....गायों को खिलाया चारा. गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी को देखकर उमड़ा पालतू डॉगी 'कालू' का प्यार...सीएम ने भी जमकर कालू को किया दुलार. गोरक्षधाम मंदिर में सीएम योगी से फरियाद के लिए जुटी जनता...सुबह चार बजे से जमाया डेरा...सुनाए अपने दुखड़े. गोरखपुर में सीएम योगी के कार्यक्रम के बाद मुफ्त लंच पैकेट और एलईडी पाने के लिए भीड़ में लगी होड़...महिलाओं ने बल्ब के लिए मचाई लूट. वाराणसी पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले...यूपी को दो भागों में बांटने की कही बात. पंजाब में अमृतसर वेस्ट से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने अपना वीडियो किया जारी...वीडियो में सैनिक की वर्दी में अभियन करते दिखे विधायक. लालू की बेटी मीसा भारती और शैलेश कुमार पर कसा शिकंजा...शनिवार को 9 घंटे तक की पूछताछ. देखिए शतक आजतक.....