उत्तर प्रदेश की पुलिस एक बार फिर कटघरे में खड़ी हुई है. दरअसल यूपी के कानपुर में लैब टेक्नीशियन रहे संजीत यादव नाम के युवक की हत्या के मामले में पुलिस पर फिरौती दिलाने का आरोप है. कानपुर में इस दर्दनाक घटना के बाद फिर यूपी पुलिस और सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. आज दंगल में यूपी में लगातार हो रहे अपराधों पर एंकर रोहित सरदाना ने बीजेपी प्रवक्ता से सीधे सवाल किए. देखें शलभ मणि त्रिपाठी ने क्या दिया जवाब.
The Yogi Adityanath government in Uttar Pradesh is under fire over rising crime in the state following the reported killing of a Kanpur man who was abducted last week. Today in Dangal, a debate was conducted over the rising crime in Uttar Pradesh. Watch what BJP spokesperson Shalabh Mani Tripathi said about the killing of Sanjeet Yadav.