उत्तर प्रदेश के डीजीपी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो राम मंदिर बनाने का संकल्प लेते दिख रहे हैं. ये वीडियो लखनऊ के एक कार्यक्रम का है. जिसमें यूपी के डीजी होमगार्ड राम भक्तों के साथ जल्द राम मंदिर बनाने की शपथ ले रहे हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय में राम मंदिर पर एक सेमिनार में शामिल होते हुए मुस्लिम कार्य सेवा मंच के अध्यक्ष आज़म खान् और कई दूसरे नेताओं के साथ डीजी होमगार्ड का राम मंदिर बनाने के लिए शपथ ली. सूर्य कुमार शुक्ला 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. डीजीपी होमगार्ड की शपथ से यूपी की सियासत गरमा गई है. विपक्ष इसे सर्विस रूल बुक का उल्लंघन बता रहा है. हम आपको बता दें कि ...इस सेमिनार का आयोजन ...भारतीय समग्र विचार मंच ने किया था. जिसका विषय - राम मंदिर निर्माण समस्या समाधान. इस सेमिनार में मुस्लिम कारसेवक मंच के आजम खान भी मौजूद थे.