यूपी में आखिरी दो दौर के लिए दिग्गजों ने ताकत झोंक दी है. मऊ में पीएम मोदी ने रैली की तो गोरखपुर में राहुल-अखिलेश ने साझा संबोधन किया. मऊ की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने अखिलेश पर लगाया गुंडाराज का आरोप और कहा कि बीजेपी आई तो जेल में होंगे गुंडे और बाहुबली. पीएम ने एसपी के साथ बीएसपी पर भी साधा निशाना, कहा-बुआ-भतीजे की सरकारों ने प्रदेश का किया बेड़ा गर्क. यूपी चुनाव, शतक आजतक