यूपी (UP) के फतेहपुर (Fatehpur) में सवारियों से भरी प्राइवेट बस (Private Bus) अचानक पलट (Turned Down) गई. जिससे सारे सवारी बस के नीचे दब गए, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह घायल (Injured) हो गए. यात्रियों (Passengers) की चीखपुकार सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने फंसे यात्रियों को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण यात्रियों को नहीं निकाल सके. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने जेसीबी (JCB) की मदद से बस को उठाना चाहा लेकिन गुस्साई भीड़ पुलिस से झड़प करने लगी. देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया की ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव करते देख पुलिस घटनास्थल से फरार हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस (Ambulance)को तोड़ना शुरू कर दिया. बाद में पुलिस ने हलका बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को घटनास्थल से खदेड़ा तब जाकर मामला कहीं शांत हो पाया.
In Fathepur district of Uttar Pradesh, a private bus turned down and all the passengers in the bus were trapped under the bus. In the fatal accident, one passenger lost his life and many others got injured. After hearing the screams of the victims of the bus accident, the villagers reached at the spot and tried to help the passengers. But, their efforts to take out the passengers from under the bus went in vain. After sometime when the police came to the accident scene, the angry villagers started pelting stones on the police. Watch video.