यूपी में हिंदू जागरण मंच ने रिवर्स लव जेहाद का एलान किया है. हिंदू जागरण मंच के यूपी अध्यक्ष ने विवादित बयान दिया और कहा कि लव जेहाद की तर्ज पर रिवर्स लव जेहाद मुहिम चलाइ जाएगी. चौहान ने कहा - 6 महीने के भीतर 2100 मुस्लिम बेटियों को हिंदू बहू का है लक्ष्य .. दलील ये है कि इससे मुस्लिम महिलाओ को ट्रिपल तलाक से मुक्ति मिल जाएगी.