यूपी के लखीमपुर में जहां छेड़खानी विवाद इस कदर गरमाया कि दो समुदाय आमने-सामने आ गए. तनाव के बीच बीजेपी के कई कार्यकर्ता पुलिस से जा भिड़े और नौबत लाठीचार्ज तक की आ गई.
बुधवार को लखीमपुरखीरी में भारी तनाव रहा. दिनभर पुलिस की गाड़ियां दौड़ती रही. पुलिस वाले सड़कों पर गश्त करते रहे. मामला तब बिगड़ा जब बीजेपी प्रत्याशी योगेश वर्मा की भतीजी से छेड़छाड़ के आरोपी की लोगों ने धुनाई कर दी. बाद में बीजेपी नेता खुद कोतवाली पहुंचकर आरोपी को दिखाने की मांग की.