यूपी में नैतिकता के ठेकेदारों ने मानों सारी हदें पार कर दी हैं... ताज़ा मामला महाराजगंज का है, जहां जंगल में एक प्रेमी जोड़े को अकेला पाकर कुछ गुंडों ने ना सिर्फ़ उनके साथ ज्यादती की बल्कि उनका एमएमएस तक बना लिया... इन गुंडों ने दोनों को बुरी तरह पीटा और कपड़े तक उतरवा डाले... ये और बात है कि अब दो गुंडे सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, जबकि मामले को रफा-दफा करने के इल्ज़ाम में छह पुलिसवाले भी रडार पर हैं.