उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद सत्ता में योगी आदित्यनाथ की पहली अग्निपरीक्षा जारी है. इस परीक्षा में सीएम योगी पास होते हुए दिख रहे हैं. लेकिन इस चुनाव में अगर भारतीय जनता पार्टी को कोई टक्कर दे रहा है तो वह है बहुजन समाज पार्टी. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधा. केशव ने कहा कि विपक्ष को अपनी हार पहले से ही तय लग रही थी. जिसकी वजह से वो जनता के बीच जाने का साहस नहीं जुटा सके.