यूपी के हाथरस जिले की सिकंदराराऊ तहसील के अंतर्गत गांव पोरा में इंडियन आयल कंपनी की एक पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने आया एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर पंप की मशीन पर चढ़ गया. इस हादसे में मशीन टूटकर गिर पड़ी और हादसे के समय एक बाइक में पेट्रोल भर रहा पंप का सेल्समैन उसके नीचे दबकर घायल हो गया. यह हादसा पंप के सीसीटीवी में कैद हुआ है. सीटीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रॉली लगा एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर किस प्रकार से मशीन तोड़ता है. पंप मालिक ने इस वाकये से कंपनी को सूचित कर दिया है और हादसे की प्राथमिकी थाने में लिखाई है.
A tractor came for filling diesel at a petrol pump of Indian Oil company, in the village Pora, under Sikandarau tehsil of Hathras district UP. Taractor uncontrollably climbed the pump machine. In this accident, the machine collapsed, and a salesman of pump injured. This incident has been captured in the CCTV of pump. The CTTV footage clearly shows how the tractor uncontrollably breaks the machine. The pump owner has informed the company about incident and the FIR has been lodged.