मथुरा कांड पर यूपी दिल्ली ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में सियासी साजिश से इनकार किया गया है. रिपोर्ट में पुलिस द्वारा स्थिति को भांपने में गलती मानी गई है. वहीं रामवृक्ष के नक्सल लिंक की जांच की होगी.