यूपी के बुलंदशहर में एक स्कॉलर छात्रा सुदीक्षा की सड़क हादसे में मौत हो गई. स्कॉलरशिप पर अमेरिका में पढ़ाई करने वाली ये छात्रा सोमवार सुबह अपने चाचा के साथ जा रही थी, तभी उनकी बाइक बुलेट से टकरा गई और मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई. चाचा का कहना कि बुलेट सवार मनचलों ने उनका पीछा किया, छींटाकशी की और एकाएक बुलेट मनचलों ने आगे लगा दी जिससे हादसा हो गया. सुदीक्षा की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मां का कहना है कि बेटी ने ऐसी उड़ान भरी की उड़ते ही पर कट गए. देखिए वीडियो रिपोर्ट.
A 20-year-old student Sudeeksha from Uttar Pradesh s Gautam Buddh Nagar, who was studying in a US college, died in a road crash, with her family claiming the accident happened as some motorcycle-borne men were allegedly following her two-wheeler and harassing her. Her mother cried before the media. Watch Full report.