योगी आदित्यनाथ ने जब यूपी की कमान संभाली थी तो महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बढ़चढ़ कर वादे किए थे. बड़े जोर-शोर से एंटी रोमिया स्क्वॉड शुरू किया गया था लेकिन हकीकत क्या है? मुजफ्फऱनगर की एक सीसीटीवी तस्वीर दिखाते हैं जहां गुंडा सरेआम छेड़छाड़कर भाग निकलता है. हालत ये है कि महिलाओं खुद डंडे लेकर सड़कों पर निकल पड़ी हैं.