रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को कर्ज में डूबे YES Bank पर एक महीने की पाबंदी लगा दी है. इस पाबंदी के बाद YES Bank के खाताधारकों के मन में डर है. दरअसल, खाताधारक यस बैंक में अपने डिपॉजिट को लेकर आशंकित हैं. हालांकि, सरकार की ओर से बार-बार ये भरोसा दिलाया जा रहा है कि खाताधारकों के पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं. वहीं बैंक पर पाबंदी लगने के अहमदाबाद में शुक्रवार के दिन भी YES Bank के बाहर बैंक के खाताधरकों की लम्बी कतार देखी गई. कर्मचारी और खाताधारकों के बीच हुए हंगामों के बाद पुलिस को तैनात किया गया है. आजतक संवाददाता गोपी घांघर की रिपोर्ट.