गुरुवार को फिर संसद में आज तक की खबर की गूंज सुनाई दी. बीजेपी ने लोकसभा में अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए मिशेल की उस डायरी का मुद्दा उठाया जिसे आज तक ने दिखाया है. मिशेल की डायरी आज तक के पास एक्सक्लूसिव है. इसमें एपी नाम के शख्स के आगे घूस का जिक्र है.