उरी में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की अंतिम यात्रा निकली तो पूरा देश रो पड़ा, गर्व और गुस्से के मिले जुले भाव हर हिंदुस्तानी के चेहरे पर दिखे. उरी से पुरी तक शहीदों को सलामी दी गई. मगर गया से जो तस्वीरें सामने आईं, वो हिंदुस्तान का सीना गर्व से चौड़ा कर देने वाली थीं. आप भी देखिए एक सैनिक अपने बच्चों को कैसा संस्कार देकर गया.