36 घंटे के हिंदुस्तानी दौरे में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के चेहरे पर कम से कम 36 ऐसे पंच मारे जिन्होनें पाकिस्तान का पूरा हुलिया बिगाड़ दिया. पाकिस्तान लाख कोशिशें कर ले मेकओवर की, लेकिन ट्रंप के मारे हुए पंच इतने गहरे हैं कि उसके निशान पाकिस्तान के चेहरे से कभी मिटने वाले नहीं. पाकिस्तान को चिंता इस बात की करनी होगी कि ट्रंप ने जिस लहज़े में उसे पीटा, वो लहज़ा भारत का है, जिस अंदाज़ में पाकिस्तान को चेतावनी दी वो अंदाज़ प्रधानमंत्री मोदी का है. वो पहले ही प्रधानमंत्री मोदी की आक्रामकता से घबराया रहता था अब दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति ने भी वही रुख अख्तियार कर लिया है. देखिए ये रिपोर्ट.