दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी की शाम को दिल्ली पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है. ट्रंप की सुरक्षा के लिए जबरदस्त इंतजाम किए गए है. बताया जा रहा है सुरक्षा की पूरी निगरानी एक सीक्रेट एजेंसी द्वारा की जा रही है. यह इतनी सख्त है कि इसमें सशस्त्र पुलिस को भी तैनात नहीं किया जाएगा. ट्रंप के स्वागत के लिए कुछ छात्रों ने खासी तैयारिया की हैं. इन नन्हे संगीतकारों की धुन सुनते ही बन रही है और यकीनन डोनाल्ड ट्रंप को भी अपनी और खींचेगी. देखिए वीडियो.
Twenty Four hours before preparations are underway in full swing for the Namaste Trump event in Ahmedabad, some child musicians are rehearsing harder to impress Trump with their music. Watch video.