अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन की भारत यात्रा पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत पहुंचने में 24 घंटे से भी कम समय शेष रह गया है, ऐसे में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के वॉशिंगटन से एयर फोर्स वन विमान से रवाना हो गए हैं. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड कशनर भी भारत दौरे पर आ रहे हैं. भारत रवाना होने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा ये जानने के लिए देखिए वीडियो.
The US President Donald Trump and First Lady Melania Trump have left the White House for their two-day visit to India. Before departing for India, US President Donald Trump said that Prime Minister Narendra Modi is friend of mine. I am committed to this trip. long time ago, PM told me this is going to be the biggest event in India. Watch video.