ट्रंप 24 फरवरी को अमेरिका से अहमदाबाद पहुंचेगे. साथ में होगीं पत्नी मेलेनिया ट्रंप. एय़रपोर्ट के बाद ट्रंप उस रोड शो पर कदम आगे बढाएंगे जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार है. करीब 22 किलोमीटर तक ये रोड शो चलेगा. इस बीच ट्रंप का साबरमती आश्रम जाने का भी कार्यक्रम है. रोड शो के बाद ट्रंप उस स्टेडियम में पहुंचेगे जिसे देखने की वो बात बार-बार कह रहे हैं. लाखों की भीड़ के बीच यहां मोदी-ट्रंप का कार्यक्रम होगा. यहां कार्यक्रम के बाद ट्रंप आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे. शाम 5 बजे वो आगरा पहुंचेगे और फिर ताज का दीदार करेंगे. करीब 45 मिनट तक ट्रंप ताज के हुस्न को निहारेंगे और फिर शाम में ही दिल्ली रवाना होंगे. ट्रंप का पूरा कार्यक्रम जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.