अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मलेनिया ट्रंप ने आगरा में ताजमहल का दीदार किया. ट्रंप और मलेनिया ने गाइड से ताजमहल के बारे में पूरी जानकारी ली. दोनों बेहद उत्सुकता से गाइड की बात सुनते दिखाई दिए. ट्रम्प को ताजमहल से जुड़ी कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जब उन्होंने मुमताज-शाहजहां की प्रेम कहानी और शाहजहां की मौत के बारे में जाना तो वे इमोशनल हो गए. नितिन ने कहा कि जब मैंने राष्ट्रपति ट्रम्प को बताया कि ताजमहल को दुनिया में प्यार का प्रतीक माना जाता है. यह सुनकर उन्होंने कहा- हम बहुत खुश हैं. नितिन सिंह से कुमार अभिषेक की ये खास बातचीत देखिए.