खतौली में हुए रेल हादसे ने हर किसी को सदमें ला दिया. साथ ही प्रशासन को भी हिला कर रख दिया. अब तक 13 लोग इस हादसे के ज़िम्मेदार मानते हुए नापे जा चुके हैं. आज हम आपको दिखाएंगे कि 19 अगस्त को खतौली में उत्कल एक्सप्रेस किसी चूक की वजह से पटरी से नहीं उतरी थी. इसे बाकायदा होने दिया गया था. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में इसकी तस्दीक रेलवे के वो अफसर करेंगे जिन्होंने दिल्ली के कंट्रोल तक को सवेरे ही बता दिया था कि कोई भी हादसा हो सकता है.