उत्तराखंड में भारी बारिश ने हाल-बेहाल है कर दिया है. लगातार लैंडस्लाइड हो रहे हैं. बागेश्वर में बारिश में पहाड़ भरभरा कर सड़कों पर आ गया तो कपकोट क्षेत्र के सौंग मोनार में पहाड़ टूट टूट कर बिखर रहे हैं, देख कर लग रहा मानो बम फुट रहे हों. कपकोट में 18 सड़कों पर लैंडस्लाइड हुआ है, जिससे 40 गावों प्रभावित हुए हैं. देखें वीडियो.