उत्तर प्रदेश के बहराइच में सरयू नदी में नाव पलट गई. इस नाव में 20 लोग सवार थे. नाव के पलटते ही हड़कंप मच गया. जो किनारे खड़े थे वो लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. पानी में डूब रहे लोगों ने हाथ पांव मारना शुरू कर दिया. बहराइच में हर साल नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं. ऐसे में ग्रामीण नाव पर सवार होकर अपने खेतों पर काम करने के लिए जाते हैं.
One woman and seven people went missing after a boat carrying 19 people capsized in the Sarayu river on Sunday in the India-Nepal border area. In the border area, some people have their cultivable land on the other side of the river. The villagers take the river route every day to reach their farmlands.