यूपी के बरेली में जहां एक दरोगा पर खाकी का भूत इस कदर सवार हुआ कि उसने कार शो रूम में घुसकर सर्विस मैनेजर के साथ जमकर मारपीट कर दी. दरोगा की ये गुंडागर्दी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दारोगा शशांक सिंह की बहन ने अपनी कार हुंडई के शोरूम में मरम्मत के लिए दी थी. लेकिन तय तारीख पर जब कार नहीं मिली तो दारोगा शोरूम पहुंचा और उसने मैनेजर के साथ मारपीट शुरु कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर जांच के आदेश दे दिए हैं.
A Bareilly, UP Police sub-inspector was suspended for allegedly thrashing a service manager of a car showroom after the video of the incident went viral. Shashank Singh was suspended from the post of sub inspector at Meerganj police station, and a probe has been ordered against him.